मोबाईल दुकान से लाखों की चोरी

धनबाद : सरायढेला स्थित मनीशा इलेकट्रानिक नामक मोबाईल दुकान में बीती रात अज्ञात अपराधियो ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. प्रतिष्ठान में रखें 60 से 70 मोबाईल की चोरी कर ली गई. दुकान के संचालक बिरेन्द्र वर्मा ने चोरी हुए मोबाईल का आकलन करते हुए बताया करीब डेढ से दो लाख का नुकसान हुआ है.

 फिलवक्त स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.दुकान का छप्पर काटकर अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया. मोबाईल के अलावे अपराधी दुकान में रखें मोबाईल का चार्जर , कवर आदि भी चुरा कर ले भागें.

 

Web Title : THEFT IN MOBILE SHOPPE.