बंगाली एसोसिएशन करेगा रविन्द्र संगीत का आयोजन

बंगाली एसोसिएशन, झारखण्ड द्वारा रविवार को रविन्द्र संगीत, नजरुल गीत तथा रविन्द्र नृत्य का आयोजन किया जाएगा. एसोसिएशन के महासचिव तपन राय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिन के 12.30 बजे से संध्या 7 बजे तक हिरापुर स्थित लिंड्से क्लब में होगा.

कार्यक्रम का संचालन महिला समिति द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के समापन के बाद विजय प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

 

Web Title : BENGALI ASSOCIATION TO ORGANISE RAVINDRA SANGEET