रामगढ़ में खुलेगा राज्य का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज

धनबाद : राज्य का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज पीपीपी मोड पर रामगढ़ में खुलेगा. इसके तीन और नये इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जायेंगे. सभी कॉलेज पीपीपी मोड पर खोले जायेंगे. उक्त जानकारी आज शाम राज्य के विज्ञान और प्रद्योगीकी सचिव अजय कुमार सिंह ने दीधनबाद परिषद्न में पत्रकारों को दी. सिंह एक दिवसीय दौरे पर बीआईटी सिंदरी आये हुए थे.

यहां उन्होंने बताया कि राज्य सरकार रामगढ़ के अलावे, रांची, बोकारो और मेदनी नगर में भी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. सभी इंजीनियरिंग कॉलेज पीपीपी मोड पर खोले जायेंगे. बीआईटी सिंदरी पर चर्चा करते हुए बताया कि यहां शिक्षकों की काफी कमी है जो छह सेआठ माह में दूर कर ली जायेगी.


वहीं संस्थान को जल्द ऑटोनोमस बनाया जायेगा. जो उसके विकास में सहायक होगा. उन्होंने बताया कि धनबाद में जल्द ही साइंस म्यूजियम खोला जायेगा. इसका निर्माण कार्य 2003 में शुरू हुआ था जो किसी कारण बीच में रोक दिया था. अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कियाजायेगा.

Web Title : STATES FIRST FEMALE ENGINEERING COLLEGE WIL SOON IN RAMGARH