आस्था पर अन्धविश्वास हावी, भगवान शिव पी रहे हैं दूध और जल

धनबाद : आज एक बार फिर अन्धविश्वास पर आस्था हावी दिखी. धनबाद के मालीपट्टी स्थित शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है. पता चला है कि मंगलवार की सुबह से अचानक यहां भगवान शिव और उनकी सवारी नंदी भक्तों के हाथों से दूध और जल पी रहे हैं. फिर क्या था, देखते ही देखते इस मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सभी में भगवान शिव और नंदी को अपने हाथों से दूध और जल पिलाने की होड़ लग गई. इस संबंध में भक्तों का कहना कि पटना से किसी ने उन्हें बताया कि भगवान शिव पानी पी रहे है. उसके बाद उसने जब यहां भगवान शिव को जल पिलाया तो वे कोटरा और ग्लास से जल भी पीने लगे. फिर यह बात उसने दुसरों को बताई और देखते ही देखते मंदिर में भीड़ एकत्र हो गया. वहीं इस घटना को अंधविश्वास बताने वालों की भी कमी नहीं है. लेकिन फिलहाल कोयलानंगर के शिव मंदिर में वैज्ञानिक तर्कों पर आस्था हावी है.

Web Title : SUPERSTITION DOMINANT ON FAITH