युवक की संदेहास्पद मौत से इलाके में सनसनी

बाघमारा : बाघमारा हाई स्कूल के पास रहने वाले अनंत हलवाई के 20 वर्षीय पुत्र शक्ति उर्फ शेरू का शव उसके घर मंगल की देर शाम गमछा के सहारे हुक से लटकता मिला.

परिजन उसकी मौत को संदेहास्पद बता रहे हैं. पिछले माह बकसपुरा बस्ती के कुछ लोगों के साथ चाय-पकौड़ी गुमटी को हटाने को लेकर हुए विवाद को मौत की वजह बता रहे हैं.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्थानीय ने हाई स्कूल के पास सड़क जाम कर दिया. रात पौने आठ बजे डीएसपी मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की.

मृतक के माता-पिता ने बताया कि, उनके बेटे पर जबरन गुमटी हटाने का दबाव बनाया जा रहा था. दो लोगों ने एक महीने पहले उसके साथ मारपीट की थी. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. निरंजन गुप्ता, मुखिया नरेश गुप्ता, जीतन भुइयां, बैजनाथ प्रसाद, गीता देवी, संतोष दास वहां पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दिया.

Web Title : SUSPICIOUS DEATH IN THE AREA OF YOUTH SENSATION