राजकमल में प्रतिभा सम्मान समारोह, 189 छात्र सम्मानित

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 10 सीजीपीए पाने वाले 66 , बारहवीं विज्ञान के 21 एवं बारहवीं वाणिज्य के 20 बच्चें को गीता देवी पटनियां अवार्ड, चन्द्रकला चौधरी मेमोरियल अवार्ड, मदन लाल अग्रवाल मेमोरियल अवार्ड सहित कुल बारह विभिन्न तरह के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र सह जालान अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक डा. मुक्ति किशोर के हाथो द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष, शंकर दयाल बुधिया, मंत्री विनोद कुमार तुलस्यान, सहमंत्री दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्रचार्य राजेश कुमार सिंह, उप प्राचार्य उमा मिश्रा मौजुद थे.

प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने युवाओ का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि समाज प्रतिभावानों को ही सम्मान देता है. आप जैसे संस्कारित युवा ही देश के धरोहर है. आपकी आधारशीला संस्कार पर रखी गई है. जीवन में मित्रों के चुनाव में सावधानी बरतें. संगति का व्यक्तित्व विकास में बड़ा योगदान है.

Web Title : TALENT AWARD CEREMONY AT RAJKAMAL SCHOOL