बर्खास्तगी के विरोध में अनुबंध कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

धनबाद : निरसा के बीपीएम अशोक आनंद एवं अन्य चार बीपीएम, डीपीएम के बर्खास्तगी के विरोध में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मचारियो ने काला बिल्ला लगाकर सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों का कहना था कि आरोप निराधार है सरकार निर्दोष कर्मियों को बर्खास्त करने का काम किया है. कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर बर्खास्तगी वापस नही लेती है तो झारखण्ड एनएचएम कर्मचारी महासंघ चरणबद्ध

आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेगी. राज्य भर के अनुबंध कर्मी सामूहिक इस्तीफा देगी.इस आन्दोलन में मुख्य रूप से अजित कुमार, सीमा कुमारी, नीरज सिंह, प्रमोद कुमार महतो, पंकज शरण, प्रदीप सेन, राजू सिंह,श्वेता श्रीवास्तव, मनोज कुमार साहु आदि शामिल थे.

Web Title : OSTRACISM OF WORK BY CONTRACT WORKERS AGAINST OF DISMISSAL