प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

धनबाद : बाबू जगजीवन राम सेवा समिति द्वारा रविवार को एमपीआइ हॉल मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक राकेश बंसल एवं विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, बीसीसीएल के उप महाप्रबंधक (प्रशासक) केके सिंह, समिति के संरक्षक अनंतनाथ सिंह उपस्थित थे.

सम्मान समारोह में झारखंड बोर्ड एवं केंद्रीय बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के अलावे सेवानिवृत शिक्षक शामिल थे. एसपी बंसल ने कहा कि नकारात्मक सोच को बदलकर ही कोई भी इंसान तरक्की की राह पर जा सकता है, नकारात्मक विचार वाले व्यक्ति हमेशा एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं, जिससे उनका विकास अवरुद्ध हो जाता है.

धर्मदेव राय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को नई दिशा और उर्जा देने का काम करते हैं. उन्होंने भूली उच्च विद्यालय को प्लस टु उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का भी आश्वासन दिया.

समारोह मे सेवानिवृत शिक्षक नकुल सिंह, बालेश्वर सिंह, पंचानंद पंडित, त्रिवेणी सिंह, राजकिशोर दास सहित झारखंड बोर्ड से सुधा कुमारी, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार, रानी कुमारी, सुप्रिया सिंह, कमल कुमार, सान्या सिंह (सभी भूली उच्च विद्यालय), का जलराय,विवेकगोस्वामी,दीपक कुमार, रवि कुमार साव, भावना कुमारी (सभी आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन) एवं केंद्रीय बोर्ड से दीक्षा शर्मा, श्याम बोस, रिमी मिश्रा, चेतन सिंह (सभी आईएसएल भूली), ताराकात राजहंस, विनीत विनय पाडेय, साक्षी सिंह, प्रियाशु सिंह, प्रियांशु दुबे, अनिकेत विश्वकर्मा, अमन कुमार, रुपल चतुर्वेदी (सभी सरस्वती विद्या मंदिर भूली) को सम्मानित किया गया.

मौके पर राजू प्रसाद हाड़ी, पार्षद मौसमी कुमारी, पार्षद हारुण कुरैशी, छोटू राम, मनोज सिंह, दिनेश यादव, एसके मधु, सरजू सिंह, परशुराम यादव, सीता राणा, रामजी राम, सीताराम दास, सरजु सिंह, संतोष चौबे, महफु ज आलम, आईएसएल के प्राचार्य शैलेंद्र सिंह, भूली उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य शिव शिंकर पांडेय, देवेंद्र कुमार सिंह, पूनम मिश्रा, नरेश सिंह व अन्य मौजूद थे.

समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीलुकात सिन्हा, संचालन मानस रंजन पाल, स्वागत भाषण गंगा बाल्मीकि एवं धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया.


Web Title : TALENT AWARD CEREMONY HELD IN MPI HALL