बढे होल्डिंग टैक्स के खिलाफ चिरकुंडा में धरना

कुमारधुबी : चिरकुंडा शहीद चौक पर बढे होल्डिंग टैक्स के विरोध में जेएमएम नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया.

अशोक मंडल ने बताया की चिरकुंडा नगर निगम को बने हुए नौ साल हुए लेकिन चिरकुंडा में अभी तक किसी प्रकार की विकास नही हुई.

पानी, साफ़ सफाई जैसे कई समस्या जस के तस बने हुए है. उन्होंने कहा की  टैक्स के खिलाफ आगे आन्दोलन जारी रहेगा.

इस मौके पर मंच संचालक माणिक लाल गोराई, कृष्ण लाल रुंगटा, उपेंद्र नाथ पाठक, घमंडी यादव, फारुख, दिलीप दा मौके पर उपस्थित थे

Web Title : TAX PROTEST AGAINST THE HOLDING OF INCREASED CHIRKUNDA