बजरंग दल समर्थको ने वेलेंटाईन डे का किया विरोध, जलाया वेलेंटाइन पोस्टर

कतरास : कतरास बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक रंजीत रवानी के नेतृत्व में सैकड़ो बजरंग दल के कार्यकर्ता मोटर साइकिल जुलुस निकालकर कतरास नगर के लिलोरी मंदिर पार्क, कतरास कॉलेज, कतरास स्टेशन आदि स्थानों पर घूम घूम कर वैलेंटाइन डे का विरोध किया.

मौके पर उपस्तिथ बजरंग दल जिला सह संयोजक विकास बजरंगी ने युवाओं को बताया कि आज मातृ- पितृ दिवस है आज के दिन हमे धरती पर भगवान रूप अपने माता पिता की पूजा करनी है, ना की पश्चिमी सभ्यता के प्रतीक वैलेंटाइन जैसी अशोभनिय सभ्यता को भारत में पाँव पसारने देना है.

उन्होंने बताया की 14 फरवरी को ही अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को मौत की सजा सुनाई थी. हमे उनको याद करना है और वैलेंटाइन डे के नाम पर फैलाई जा रही अश्लीलता को समाप्त करना है.

नगर भर्मण के पश्चात् कतरास थाना मोड़ पर वैलेंटाइन डे का पोस्टर जलाया गया और शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के बलिदान को याद किया गया. मौके पर मुख्य रूप से तापस दे, राजन साहू, अरुण सिंह, हर्ष अग्रवाल, जितेंद्र दास, शम्मी सिंह, सुराज कुमार, सुभाष दे आदि शामिल थे

Web Title : BAJRANG DAL SUPPORTERS OPPOSES VALENTINE DAY VALENTINE LIT POSTER