डीएवी कोयलानगर में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : मंगलवार को डीएवी कोयलानगर के कनीय विभाग में भारत एक परीदृश्य विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में वेद, उपनिषद,गीता, इतिहास, भुलोल, राजनिति शास्त्र, धर्म जैसे विषयों पर सवाल पूछे गए.

जिसमे वल्लभी सदन 150 अंक लाकर प्रथम स्थान का भागीदार बना. 145 अंक लाकर विक्रमशिला सदन, और 140 अंक लाकर लक्षशिला सदन रनर अप बना. प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्य सह निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बिजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

उन्होंने कहा की ऐसे आयोजनों से बच्चो का सर्वागीण विकास होता है. उन्होंने आयोजन रखने वाले क्विज मास्टर रवि भूषण की सराहना की. कार्यक्रम की सफलता में रीता मल्लिक, कविता विकास, बीके सिंह एव सचिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : QUIZ COMPETITION HELD AT DAV KOYLANAGR