शिक्षक नियुक्ति के रिजल्ट में संशोधन शुरू

धनबाद : अपग्रेड उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति रिजल्ट में तीसरे संशोधन की प्रक्रिया शुरू है.


 झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के अनुरूप जैक ने रिजल्ट में संशोधन की कार्रवाई शुरू की है.


 संशोधित रिजल्ट अगले सप्ताह मानव संसाधन विकास विभाग को भेज दिया जायेगा.


 रिजल्ट प्राप्त होने के बाद मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.


 जून के अंत तक नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा सकता है.


 संशोधित रिजल्ट में पूर्व में चयनित लगभग 55 से 60 अभ्यर्थी की नियुक्त की अनुशंसा रद की जा सकती है.


 उनके स्थान पर नये अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.

 
 झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वार 238 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 2512 शिक्षकों की नियुक्ति का रिजल्ट इससे पूर्व दो बार जारी हो चुका है.


 पूर्व में जैक द्वारा अक्तूबर  2014 व  मार्च 2015 में रिजल्ट जारी किया गया था.


 मार्च 2015 में जारी रिजल्ट में 1859 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे.


 जबकि 653 सीट रिक्त रह गये थे.


  मार्च में संशोधित रिजल्ट में भी अक्तूबर  2014 के रिजल्ट में नियुक्ति के लिए अनुशंसित लगभग 300 अभ्यर्थी की नियुक्ति की अनुशंसा रद कर दी गयी थी.

Web Title : TEACHER APPOINTMENT BEGAN REVISING RESULTS