विधायक के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत

धनबाद : विधायक राज सिन्हा के बॉडीगार्ड अरुण कुमार सिंह (30) की मौत रविवार की सुबह पुलिस लाइन में अपनी ही पिस्तौल की गोली से हो गयी.
यह हादसा है या आत्महत्या पुलिस जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के पैतृक गांव भेज दिया गया.
वह बिहार के बक्सर जिला, थाना डुमरांव, ग्राम एकौनी का रहने वाला था.
 
क्या है मामला : कांस्टेबल अरुण कुमार सिंह (पु सं 2211) पुलिस लाइन के मुंडा बैरक में रहता था.
सुबह में नित्य क्रिया से निबटने के बाद उसने नाश्ता किया और सुबह 7.45 बजे गंजी व तौलिया लपेट कर बाहर चहलकदमी करने लगा.
उसकी पिस्तौल उसके हाथ में थी.
कुछ देर बाद वह बैरक के सामने बेकार पड़ी जीप ( बीआर 17 पी, 0476) की अगली सीट पर बैठ गया.
कुछ देर के बाद अचानक गोली चलने की आवाज आयी.
गोली उसके सिर को छेदती हुई बाहर निकल गयी.
गोली की आवाज सुनते ही बैरक के कई जवान दौड़ पड़े.
उसे आनन फानन में सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू किया.       
पांच से दस मिनट तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही धनबाद थाना के प्रभारी-सह-इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही अभिषेक कुमार का बयान लिया.
घटनास्थल से मृतक की सरकारी पिस्तौल, मोबाइल फोन, एक खोखा और चार गोली बरामद की गयी.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि पिस्तौल साफ करने के दौरान गोली चल गयी.
 
व्यवहार कुशल था मृतक
मृतक अरुण कुमार सिंह विधान सभा चुनाव के समय से ही राज सिन्हा का अंगरक्षक था.
शनिवार को भी उसने राज सिन्हा के बॉडीगार्ड के रूप में सुबह 9 बजे से लेकर चार बजे शाम तक ड्यूटी की थी.
वह कर्तव्यनिष्ठ था.
उसकी लंबाई 195 सेमी था.
यह पूरे लाइन में सबसे लंबा जवान था.
इस कारण भी सभी उसे पहचानते थे.
वह व्यवहारकुशल भी था.
घटना के पहले सुबह पौने चार बजे के आस पास उसने अपनी पत्नी से बातचीत की थी.
सात बजे पिता से बात की.
प्रतिदिन वह अपने पत्नी व पिता से बातचीत करता था.
उसके पिता रामजी सिंह  बिहार पुलिस बल से रिटायर हो चुके हैं.
धनबाद पुलिस बल में अरुण की बहाली 2009 में हुई थी.
उस समय से ही धनबाद बल में सेवा दे रहा था.
वर्ष 2011 में उसकी शादी हुई थी.
शादी के बाद एक बेटा हुआ.
 बेटे की उम्र लगभग दो साल का है.
 
दी गयी शोक सलामी
पोस्टमार्टम के बाद एक बजे दिन में पुलिस लाइन में दिवंगत कांस्टेबल को शोक सलामी दी गयी.
इस मौके पर एसपी राकेश बंसल, सार्जेट मेजर विजय सिंह, डीएसपी अमित कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे.
मृतक के परिजनों को धनबाद आने से मना कर दिया गया था.
पुलिस वाहन के साथ आधा दर्जन जवान को उसके पैतृक गांव भेजा गया.
 

Web Title : MLAS BODYGUARDS SHOT TO DEATH

Post Tags:

MLA Raj Sinha