शिक्षकों ने वेतन भूगतान की मांग की

बरवाअड्डा : नव नियुक्त इंटर उर्दू प्रशिक्षित शिक्षकों ने प्रदेश के शिक्षा सचिव अराधना पटनायक को आवेदन देकर वेतन भूगतान हेतु शिघ्र आवंटन देने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है, कि राज्य में आठ माह से पूर्व योजना व गैर योजना के तहत शिक्षकों की बहाली की गयी थी. गैर योजना के तहत बहाल शिक्षकों को आवंटन दे दिया गया.

परन्तु योजना के तहत बहाल शिक्षकों के भूगतान के लिए अभितक आवंटन राशि नहीं भेजी गयी है. जिसके कारण आठ माह से नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भूगतान नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण शिक्षकों के सामने आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने सरकार से शिघ्र आवंटन निर्गत करने की मांग की है. आवेदन में शमसुल हक, रफीक अंसारी, महमूद अंसारी, सिराज अहमद, सब्बुही निषात, सद्दाम हुसैन आदि के हस्ताक्षर है.

Web Title : TEACHERS DEMANDED SALARY PAYMENTS