बारिश से बढ़ी तीज व्रतियो की परेशानी

धनबाद : तीज की पूर्व संध्या पर शनिवार को हुई तेज बारिश ने वर्तियो की परेशानी बढ़ाये रखी. रविवार को होने वाली तीज पर्व के लिए पूजन समाग्री की खरीदारी करने में वर्तियो को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

लगातार हो रही तेज
बारिश के कारण शनिवार को बाजारो में अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला. एक तरफ सड़को पर जाम की स्थिति बनी तो वही बाजारो में फैली गंदगी से वर्तियो को आने जाने में भी खुब मश्क्कत करनी पड़ी. गुरूवार से जारी तेज
झमाझम बारिश से धनबाद की जनता की हालत खासता हो चुकी थी.हर ओर जल जमाव से लोगो खासे परेशान थे.

उसपर शनिवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई. यह बारिश रूक-रूककर दिनभर होती रही. धुप कही से नही दिखा. बारिश का पानी सड़को के उपर बहने से कई जगहो पर जाम की स्थिति बनी.

गया पूल - डीआरएम चौक के निकट , पुलिस लाईन रोड , बरटांड़ जनता मार्केट के सामने भारी जल -जमाव की स्थिति बनी. जल -जमाव की वजह से एक ओर जहां जाम की स्थिति बनी वही पैदल यात्रियो को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी.

Web Title : TEEJ RAIN GREW WRTIO TROUBLE