तीज को लेकर व्रतियो ने की पूजन सामाग्री की खरीदारी

धनबाद : सुहाग की लंबी आयु की कामना को लेकर की जाने वाली तीज की पुजा को लेकर शनिवार को बाजारो में वर्तियो की भारी भीड़ उमड़ी. पूजन सामग्री से लेकर श्रृंगार की दूकानो में महिलाओ की लंबी कतारे लगी.

इस पर्व पर महिलाओ का 16 श्रृंगार महत्वपूर्ण माना जाता है. हाथो में मेहंदी लगाने के लिए आज बाजारो में मेहंदी की दूकानो पर महिलाओ की खासी भीड़ जुटी.

दुसरी तरफ श्रृंगार की दूकानो में उमड़ी भीड़ में महिलाओ ने चुड़ी,गले का हार, बिंदी आदि श्रृंगार प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की.

Web Title : THE DEVOTEES WORSHIP THE CONTENT PURCHASE TEEJ