एक तरफ़ा कार्रवाई के आरोप में मासस का धरना

धनबाद : कॉमरेड बिंदा पासवान की गिरफ्तारी एवं पुलिस प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई के विरोध में माक्र्सवादी समन्वय समिति धनबाद नगर कमिटी की ओर से शनिवार को रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना आयोजित हुआ.

धरना को संबोधित कर मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष आनंद महतो ने कहा कि आज देश में मजदूर और किसालो पर हमले हो रहे है. यह एक सोची समझी साजिश है.

उन्होने कहा कि रामगढ़ के गोला में वहां के विस्थापितो ने जब अपना हक लेने के लिए शांतिपूर्ण आन्दोलन किया तो पुलिस द्वारा उनपर लाठीचार्ज किया गया.

ग्रामीणो को मौत से भी गुजरना पड़ा. विस्थापितो के मसीहा बनकर सामने आये बिन्दा पासवान के घर पर हमला किया गया. घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

धरना को बबलू महतो , गणेश प्रगसाद चैरसिया , राम प्रवेश यादव , भगतराम महतो , समा्रट चैधरी आदि ने भी संबोधित किया

Web Title : MASAS PROTEST IN CHARGE OF UNILATERAL ACTION