सात सूत्री मांगो पर जल सहियो ने दिया धरना

धनबाद : जल सहिया संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के सभी पंचायतो में काम कर रही जल सहियाओ ने आज सात सूत्री मांगो को लेकर रणधीर वर्मा चैक पर धरना दिया.

जल सहियाओ ने मानदेय की व्यवस्था जल्द चालू करने , आने जाने के लिए साईकिल का वितरण , जल जांच एवं शौचालय हेतू सर्वेक्षण कार्य के बदले दिये जाने वाले लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र करने, विभागीय कार्य के लिए पंचायत से बाहर जाने पर यात्रा भत्ता देने की मांग इस धरना के माध्यम से किया.

धरना में फातिमा अंसारी , कंचन देवी , चंपा मंडल , लक्ष्मी कुमारी , प्रिति देवी , अनिता रजवार , रूपा देवी , बसंती कुंभकार , संध्या देवी आदि उपस्थित थी.

Web Title : WATER SHIA ENCOMPASS THE SEVEN POINT DEMANDS