अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल ने की धनबाद एसएसपी की प्रशंसा

धनबाद :  अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल क्रेग एच हॉल ने झारखंड के डीजीपी डी.के. पाण्डेय को आज फैक्स द्वारा एक पत्र प्रेषित कर धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे की भूरी-भूरी प्रशंसा की है.

अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल की 13 एवं 14 फरवरी को मधुबन यात्रा के दौरान पुलिस की चुस्त सुरक्षा का उल्लेख करते हुए लिखा है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे, गिरिडीह एसपी अखिलेश वी बरियार, डीएसपी (मुख्यालय २) गिरिडीह जीतबहान उंराव कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी है. इन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है. जिस कारण उनकी मधुबन यात्रा सफल और सुरक्षित रही.

पत्र में आगे लिखा है ये पुलिस अधिकारी झारखंड पुलिस की आन, बान और शान है. इन्होंने अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह पूर्ण रूप से पेशेवर तरीके से किया है.

अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल ने अपनी सुखद और मंगलमय यात्रा का पूरा श्रेय इन पुलिस अधिकारियों को दिया है.

Web Title : THE US CONSULATE GENERAL ALSO PRAISED THE DHANBAD SSP