चलाया गया स्वछता अभियान

धनबाद : धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिशन द्वारा जल संरक्षण व स्वच्छता अभियान के साप्ताहिक प्रवास व उपवास कार्यकर्म के आज अंतिम दिन झरिया के डिगवाडीह में संघ सदस्यों द्वारा लोगो के बिच जल संरक्षण पर जागरूकता अभियान सह स्वछता अभियान चलाया गया इस दौरान सदस्यों ने डिगवाडीह के विभिन्न सड़कों व प्रतिष्ठानों के समक्ष व्याप्त कचरे को साफ़ किया .


वही इस अभियान के सम्बन्ध में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से वे सरकार व आम जनता को आने वाले कल में पेयजल की महत्ता को समझाने का काम कर रहे हैं साथ ही स्वछता से ही समाज सुखी रहेगा इसलिए लोग अपने घरों को साफ़ रखे ताकि लोग और समाज स्वस्थ हो सके .

Web Title : THE CLEANLINESS CAMPAIGN LAUNCHED