बिना हेलमेट के चालको पर गिरी पुलिस की गाज

धनबाद :  ट्रेफिक विभाग की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आज भी धनबाद थाना क्षेत्र के पुजा टाकिज एवं रांगाटाड़ में वाहन चेंकिंग अभियान चलाकर बगैर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चालको से जूर्माना वसूलने के साथ -साथ कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया.

इस दौरान ऑटो एवं चार पहिया वाहनो के कागजातों की जांच की गई एवं कागजातो में त्रूटी पाये जाने पर जूर्माना वसूला गया. सार्जेंट ओम प्रकाश दास ने बताया कि हेलमेट पहनकर मोटरसाईकिल चलाने की इस मूहिम को शत प्रतिशत सफल बनाने की दिशा में कार्रवाई आगे भी निरंता जारी रहेगी

Web Title : THE DRIVERS TOOK ACTION WITHOUT HELMET