पहली बरसात ने खोली निगम के सड़क की पोल

धनबाद : नगर निगम की सड़कें पहली बरसात भी नहीं झेल पायी.

26.48 लाख की लागत से पानी टंकी पुराना बाजार से अग्रसेन भवन मोड़ भाया दरी मोहल्ला तक आइआरक्यूपी(कालीकरण) का काम हुआ.

मुश्किल से एक माह भी रोड नहीं चला और जगह-जगह गड्ढा हो गया.

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं थी.

इसके कारण एक माह भी सड़क नहीं चल पायी. हल्की बारिश में सड़क का यह हाल है.

मूसलधार बारिश में तो सड़क का कचूमर निकल जायेगा.

सड़क इतनी खराब बनी है कि मोटर साइकिल का स्टैंड लगाने पर धंसने लगती है.

कमीशन के चक्कर में निगम की सड़कों की यह दुर्दशा हो रही है.

 
चाय दुकानदार से वसूलेंगे जुर्माना

नगर निगम के अभियंता की मानें तो पास में चाय की दुकान है.

दुकान का पानी हमेशा सड़क पर बहता है.

पानी का जमाव होने के कारण एक-दो जगह पर गड्ढा हो गया है.

अलकतरा का रोड है, उसे ठीक कर लिया जायेगा.

चाय दुकानदार को नोटिस भेजा गया है.

दुकानदार से जुर्माना वसूला जायेगा.

Web Title : THE FIRST RAIN OPENED CORPORATION STREET POLE