उपायुक्त कार्यालय में हुई कृषि टास्क फोर्स की बैठक

धनबाद : उपायुक्त कार्यालय में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त कृपानन्द झा ने ज्यादा से ज्यादा किसानों से केसीसी आवेदन प्राप्त करने और खरीफ फसल की अच्छी पैदावार के लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिया.

इस सम्बन्ध में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने कहा कि केसीसी आवेदन प्राप्त करने के लिए एक अभियान के तहत जिला के सभी प्रखण्डों में कैंप लगाने का निर्देश पदाधिकारियों को उपायुक्त ने दिया है.

इसके साथ ही खरीफ फसल के लिए 1 से 7 जुलाई तक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित आयोजित करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया.

कार्यशाला सभी प्रखण्डों में एक साथ आयोजित किए जाएंगे.

Web Title : AGRICULTURE TASK FORCE MEETING HELD IN DC OFFICE