जल जमाव की समस्या से तंग आए ग्राम वासियों ने किया सड़क जाम

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के पकौड़ी मार्केट की सड़क पर जल जमाव की समस्या से तंग आए ग्राम वासियों ने स्थानीय विधायक, जिला परिषद् व प्रशासन के खिलाफ सड़क पर जमा बारिश व नाला के पानी के बीच बैठकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की.

करीब पांच घंटे बाद राज्य सभा सांसद संजीव कुमार, कांग्रेस नेता विजय सिंह, गोविन्दपुर बीडीओ व जिला अभियन्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया.

नाली निर्माण और सड़क मरम्मत का लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वे सभी सड़क से हटे.

गांव वालों ने बताया कि हर बरसात में इस सड़क का दुर्गति होता है.

जल जमाव के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.

ग्राम वासियों द्वारा सड़क जाम कर देने से घंटों यातायता बाधित रहा.

बताते चलें कि बरवाअड्डा से टुण्डी तक सैकड़ों छोटे बड़े गांवों को जोड़ने वाली यह एक मात्र सड़क है.

तीन वर्षों से ग्रामीण स्थानीय विधायक व डीडीसी से सड़क पर जल जमाव की शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका.

गांव वालों ने बताया कि जिला परिषद् के पास फंड रहने के बाद भी सड़क का मरम्मत नहीं हो रहा है.

Web Title : VILLAGERS BLOCKED ROAD FOR PROBLEM OF WATER LOGGING

Post Tags:

raod blocked