बसपा विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

धनबाद : हुसैनाबाद पलामू के बसपा विधायक शिवपूजन मेहता धनबाद में रिंग रोड, आइएसएम और जेआरडीए के लिए अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा घोटाला में दोषी अधिकारी पर 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर 29 जून से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

उपरोक्त बातें उन्होंने धनबाद दौरे के क्रम में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि मामला धनबाद का है इसलिए आंदोलन यहां के रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठकर किया जाएगा.

लाभुकों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

Web Title : BSP MLA WARSNS OF MOVEMENT AGAINST LAND SCANDAL

Post Tags:

bsp mla