सरकार से विकास का कोई उम्मीद करना बेमानी : शिबू

बरवाअड्डा: जामताड़ा से रांची जाने के क्रम में बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पत्रकारों से कहा कि सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट एवं स्थानीयता को लेकर झामुमो एवं झाविमो एक मंच पर आ रहें है. आने वाले दिनों में महागठबंधन से इंनकार भी नहीं किया जा सकता.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 व 1000 के नोटों पर बेन लगाने के सवाल पर कहा कि यह कदम देशहित में है, लेकिन यह कदम उठाने से पहले सरकार को गरीबों की हित में व्यवस्था कर इसका निर्णय लेना चाहिये था. राज्य में विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो सरकार अपना मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं कर सका हो, उस सरकार से विकास की कल्पना करना बेनामी होगी.

मौके पर पूर्व मंत्री मथुराप्रसाद  महतो, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, केन्द्रीय सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी, पवन महतो, रतिलाल टुडू, लाल मोहन महतो, इस्लाम अंसारी, अख्तर अंसारी, संजय सोरेन समेत झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Web Title : THE GOVERNMENT EXPECTS THE GROWTH TO A REDUNDANT: SHIBU