वासेपुर का इंजीनियरिंग छात्र बराकर नदी में डूबा

धनबाद : वासेपुर ऑफिसर कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियरिंग के एक छात्र मो. नदीम उर्फ शब्बीर नहाने के क्रम में बराकर नदी के करमदहा घाट में डूब गया. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद भी नदीम का पता नहीं चल सका. खबर पाकर पूरे वासेपुर आफिसर कालोनी में मातम पसर गया है.

नदीम हैदराबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. खबर पाकर पूरा परिवार जामताड़ा चला गया है, देर रात तक नदीम का पता नहीं चल पाया था. बताते हैं कि नदीम अपने बड़े भाई मो. नफीज व बहनोई के साथ एक शादी में शामिल होने के नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह आया था.

दोपहर करीब दो बजे बराकर नदी के करमदहा घाट पर नदीम व उसके भाई बराकर नदी में स्नान करने उतरे. नहाने के क्रम में नदीम नदी में बहने लगा. उसकी चिल्ल्नाने की आवाज सुनकर उसका भाई नफीज उसकी मदद को गया लेकिन बचा नहीं पाया.

देखते ही देखते नदीम नदी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए और नदी में उतरकर नदीम को खोजने का प्रयास किया परंतु कहीं कुछ पता नहीं चला. जैसे ही मामले की खबर वासेपुर में हुई, पूरे घर में कोहराम मच गया

Web Title : WAASEYPUR ENGINEERING STUDENTS DROWN IN VERY BARAKAR RIVER