प्रतियोगिता में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बनाएं पहचानः शंभु ठाकुर

धनबाद: पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य और खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कोयलांचल क्षेत्रीय पुलिस के तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पुलिस लाइन में शुरू हो गया है.

प्रतियोगिता का उद्घाटन डीआइजी शंभु ठाकुर ने झेडोतोलन कर किया.

इस अवसर पर धनबाद के एसपी राकेश बंसल, बोकारो के एसपी विजय लक्ष्मी के अलावा पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

इस प्रतियोगिता में धनबाद के 102 व बोकारो के 82 पुलिस खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

उद्घाटन के अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई.

उद्घाटन करते हुए डीआइजी ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागी विजयी होने का पूरा कोशिश करें जिससे राज्य में ही नहीं वरन् राष्ट्रीय स्तर पर उन सबकी पहचान बन सके.

खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे पुलिस के जवान वफादारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाने के बाद समय निकालकर खेलते भी हैं.

नक्सलियों द्वारा झारखंड बंद किए जाने पर डीआइजी ने कहा कि धनबाद व बोकारो क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

एसपी राकेश बंसल ने कहा कि खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता में जौहर दिखाएंगे. पूरे जज्बे के साथ खेलने पर जितनी खुशी जीत में होती है, उतनी ही खुशी हार में भी.

खिलाडि़यों का धर्म अपनी पूरी क्षमता से खेलना है.

Web Title : THE PLAYERS EARN NATIONAL IDENTITY IN COMPETITION: SHAMBHU THAKUR