तीसरी आंख से महिला कॉलेज पर निगरानी

 एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जल्द ही तीसरी आंख से निगरानी की जाएगी.


 इसके लिए शहर की ही एक निजी कंपनी की ओर से सर्वे का काम शुरू कर दिया है.


 संबंधित कंपनी की ओर से कॉलेज प्रशासन के निर्देश पर 25 प्रमुख प्वाइंट का सर्वे और उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने में आने वाले खर्च का पता लगा रहा है.


 कॉलेज प्रशासन की माने तो महिला कॉलेज होने के वजह सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.


 कॉलेज प्रशासन की माने तो आने वाले कुछ दिनों में कॉलेज का सभी प्रमुख कार्यालय और डिपार्टमेंट सीसीटीवी कैमरे के जद में होगा.


 इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की भी एक्टीविटीज पर नजर रखने के लिए सर्वे की जा रही है.


 बता दे कि 13 से 15 जुलाई के बीच कॉलेज का निरीक्षण करने नैक की टीम पहुंच रही है.


 इस वजह से भी कॉलेज प्रशासन कॉलेज को पूरी तरह हाईटेक करने की तैयारी में है.


 मेनगेट से लेकर क्लास रूम तक पर होगी नजर.


 कॉलेजप्रशासन की माने को सीसीटीवी कैमरा, कॉलेज के मुख्य द्वार से लेकर क्लास रूम तक नजर रखी जाएगी.


 इनमें प्राचार्या कार्यालय, सामान्य शाखा, एकाउंट शाखा, परीक्षा विभाग, सभी डिपार्टमेंट, कॉरिडोर, हॉस्टल का मुख्य द्वार, सभी डिपार्टमेंट, हॉल, क्लास रूम आदि में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने पर विचार किया जा रहा है.


 कॉलेज प्रशासन की माने को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से प्रत्येक उस जगह पर नजर रखी जा सके.


 कॉलेज प्रशासन की ओर से यह एक अच्छी पहल है.


 योजना के तहत कॉलेज के मेन गेट, हॉस्टल का गेट, सभी कार्यालय, परीक्षा विभाग, हॉल, और सभी डिपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है.


 इस पर काम शुरू कर दिया गया है.

Web Title : THIRD EYE FEMALE COLLEGE MONITORING