पाइपलाइन फटने से हजारों गैलन पानी बर्बाद

धनबाद : मैथनजलापूर्ति योजना की पाइपलाइन फट जाने से गुरुवार को हजारों गैलन पानी बर्बाद हो गया. एक घंटे से भी अधिक समय तक पानी सड़क पर बहता रहा लेकिन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इसकी सुध तक लेने नहीं आई. डेढ़ घंटे बाद लीकेज बंद किया गया.

पानी का बहाव बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर हो रहा था. दोपहर करीब 3 बजे से पानी का बहना शुरू हुआ और साढ़े चार बजे तक पानी यूं ही बहता रहा. इधर संपर्क करने पर कार्यपालक अभियंता शिवनाथ राम ने बताया कि पानी की बर्बादी शरारती तत्वों के कारण हुई है. किसी ने फ्लाई ओवर भूली मोड़ के समीप लगे वॉल्व को खोल कर उसमें रोड़ा डाल दिया था.

Web Title : THOUSANDS OF GALLONS WASTE WATER DUE TO PIPELINE BREAKED