बंद परियोजना में अवैध उत्खनन के दौरान तीन मरे

झरिया : लोदना क्षेत्र के जीनागोरा स्थित बंद पड़ी परियोजना में सोमवार की सुबह अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से तीन महिला की मौत घटना स्थल पर हो गई.

आनन फानन में कोयला चोरों के दल ने किसी तरह से एक महिला का शव अवैध उत्खनन स्थल से निकाल कर अपने साथ ले जाने में सफल हो गये.

वहीं दो अन्य महिला बलियापुर के कालीपुर आसन बस्ती की रहने वाली मीरा देवी व ममता देवी है.

अलकडीहा पुलिस दोनों के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है.

एक महिला की मौत होने पर उसका नाम व पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जाता है कि उक्त महिला भी बलियापुर प्रखंड के एक गांव की रहने वाली है.

जिस समय शवन को निकाला गया तो शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. लोग उसे नहीं पहचान पा रहे थे.

इसके कारण असा पास के लोगों को बुलाकर पहचान कराया गया. जिसमें मृतका की साड़ी से लोगों ने पहचान किया.

इधर इस घटना की सूचना पाकर आस पास के लोगों ने एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग को विरोध कर बंद करा दिया.

इसके कारण बीसीसीएल अधिकारियों के अलावा जिला पुलिस में खलबली मच गई. सूचना पाकर सिंदरी अंचल के डीएसपी वीके पांडेय, अलकडीहा ओपी प्रभारी संदीप बागवार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

वहीं बीसीसीएल की ओर से परियोजना पदाधिकारी एन चक्रवर्ती, एमके पांडेय, सुनील कुमार, केके सिंह आदि अधिकारी वहां उपस्थित हुए.

लोगों ने उनका विरोध करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग करने लगे.

इस दौरान प्रबंधन ने कहा कि लोग उनके घर में चोरी कर रहे है मरने के बाद उन्हें मुआवजा देंगे.

ऐेसे में वे किसी भी हालत में ग्रामीणों की बात नहीं मानेंगे. यहां एक कहावत चरितार्थ हो रही है कि चोरी व सीना जोरी. पर वेलोग किसी भी हालत में लोगों का बात नहीं मानेंगे.

 

कोयला चोरों पर कार्रवाई होगी: डीएसपी

सिंदरी डीएसपी वीके पांडेय ने कहा कि वे किसी भी हालत में सिंदरी अंचल के थाना क्षेत्रों में कोयला चोरी, अवैध उत्खन नहीं होने देंगे.

कोयला चोरों पर हर हालत में कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन से वे मिलकर अवैध उत्खनन स्थल पर डोजरिंग करायेंगे, किसी को कोयला चोरी करने देने की छुट नहीं देंगे.

 

अवैध उत्खन की सूचना नहीं मिली: प्रभारी

अलकडीहा ओपी प्रभारी संदीप बागवार ने कहा कि वे इस ओपी में नया योगदान दिये है. पर उन्हें अवैध उत्खनन व कोयला चोरी की किसी तरह की सूचना अभी तक नहीं मिली है.

घटना घटी है वे इस पर गहराई से छानबीन कर कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Web Title : THREE DIED DURING ILLEGAL MINING AT JEANGORA CLOSED PROJECT