टेंपू व स्कार्पियो टक्कर में तीन जख्मी

धनबाद : श्रमिक चौक से सरायढ़ेला जाने के दौरान एक आॅटो जेएच 10 एएन 4357 ने पूजा टॉकिज के समीप एक स्कार्पियो में धक्का मार दिया.आॅटो में बैठे तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.मौके पर पुलिस पहुंचकर तीनों घायलों को सदर अस्पताल में उपचार के भर्ती कराया और आॅटो को कब्जे में ले लिया.

आॅटो चालक की तलाशी लेने पर पुलिस को लाइसेंस नहीं मिली.इतना ही नहीं उस चालक का उम्र 18 साल से कम है.धक्का लगने पर वहां जाम लग गया.

Web Title : THREE INJURED IN SCORPIO AND AUTO COLLISION

Post Tags:

auto scorpio