पार्किंग को लेकर टाइगर जवान के युवको ने की मारपीट

धनबाद : बिग बाजार के सामने पार्किग को लेकर दो युवको और टाइगर जवान प्रकाश के साथ किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. इस मारपीट में प्रकाश के सिर में चोट आई है.

इस मामले में पुलिस ने मौके से दो युवको को भी पकड़ा है. बताया जाता है कि बिग बाजार के सामने स्थित पार्किंग में एक कर कड़ी थी जिसमे तीन युवक बैठे हुए थे.

यहां तैनात टाइगर जवान प्रकाश ने इनसे सवाल जवाब किया और युवको ने सिपाही से नोक झोंक होने लगी और देखते देखते ही देखते नोकझों ने मारपीट का रूप ले लिया.

पहले तो तीनों ने सिपाही प्रकाश को पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद मारपीट की सूचना पाकर पहुंचे टाइगर जवानों ने दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी और सरायढेला थाना के हवाले कर लिया. जबकि एक युवक भागने में सफल रहा.

Web Title : TIGER JAWAN YOUTH KILLS AT LEAST FOR PARKING