शक्ति मंदिर में कृष्ण बाल रूप सज्जा का आयोजन

धनबाद : शक्ति मंदिर में रविवार को श्री कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन धूम धाम से साहित्य एवं कला की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती धनबाद इकाई के द्वारा करवाया गया.

जिसमे ग्रुप ए में 0 से 5  तथा ग्रुप ब  5 से 10 वर्ष के बच्चो ने भाग लिया. कृष्ण के रूप में बच्चे बड़े ही लुभावन लग रहे थे.

वही प्रतियोगिता में बच्चो ने तोतली जुबान से श्लोक का उच्चार करते हुए सभी का मन जित लिया. नृत्य की प्रस्तुति नीरांशु नीरज ,इप्सिता रिसिता  भजन  रिषिका तथा कुशान, तबला पर विवेक इंद्र गुरु ने सुन्दर प्रस्तुति दी. जिसे मुख्य अतिथि और और आये सैकड़ो लोगो ने काफी सराहा.

कार्यक्रम के अंत मे बच्चो की आरती उतारी गई तथा धन्यवाद ज्ञापन संयोजक प्रतिमा कुमारी ने किया.

Web Title : ORGANIZING KRSNA CHILD APPEARANCE IN SHAKTI TEMPLE