ट्रैफिक विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 5 दुपहिया वाहन जब्त

धनबाद : कोर्ट रोड में लगातार उत्पन्न हो रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को पुनः एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग के द्वारा अभियान चलाकर नो पार्किंग में खड़ी की गई दजर्नो दुपहिया वाहनो को जब्त किया गया एवं जुर्माना लगाकर थाने से छोड़ा गया.

इस अभियान में करीब 15 दुपहिया वाहनो को जब्त कर थाने लाया गया. जिन वाहनो के कागजात अपटुडेट पाये गये उन्हे नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने का चार्ज लगाकर 100 रू0 जूर्माने के साथ छोड़ा गया जब्कि शेष पर कागजातो में त्रुटी के अनुसार जूर्माना लगाया गया.

बताते चलें कि गाड़ी का इंश्युरेंस फेल होने पर 1000 , ड्राइविंग लाइसेंस नही होने पर 500 एवं गाड़ी आनर की जगह किसी दुसरे के द्वारा गाड़ी चलाने पर 1500, आर बूक नही होने पर 2000 से 5000 हजार एवं पोलूशन का उनओसी फेल होने पर 1000 रू. जूर्माना का प्रावधान है.

ट्रैफिक विभाग द्वारा चलाये गये इस विशेष अभियान में मुंशी विनय कुमार दूबे, सार्जेंट सिलबेस्टर बां, सुजीत कुमार साहा, एएसआई सत्येन्द्र नारायण सिंह उपस्थित थे.

 

Web Title : TRAFFIC DEPARTMENT RUN A SPECIAL CAMPAIGN FIVE TWOWHEELERS SEIZED