आज धनतेरस पर होगी जम कर खरीदारी

धनबाद : पांच दिवसीय दीपावली पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है. सोमवार को पहले दिन धनतेरस है. इस दिन लोग भगवान की प्रतिमा के अलावा नये सामानों की खरीदारी करेंगे. कई लोग इस दिन भगवान लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना करेंगे. इसी दिन धन्वंतरि जयंती है. आयुर्वेद संस्थानों के अलावा अन्य जगहों पर उनकी पूजा-अर्चना की जायेगी. सोमवार को शाम 6.42 बजे तक त्रयोदशी है.

सोमवार को प्रात: 7.10 से 9.26 तक वृश्चिक, शाम 5.56 से 7.51 बजे तक वृष व रात 12.24 से 2.37 बजे तक सिंह लग्न है. ये तीनों लग्न भगवान की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. वहीं दूसरे दिन मंगलवार को छोटी दीपावली मनायी जायेगी. इसी दिन यम चतुर्दशी  है. इस दिन यम के नाम से दीया निकाला जायेगा व यम देवता से सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की जायेगी. रात 8.43 बजे तक चतुदर्शी है.

बुधवार को दीपावली मनायी जायेगी. इस दिन देवी लक्ष्मी व गणेश की पूजा-अर्चना कर दीप जलाकर दीवाली मनायी जायेगी. रात 10.28 बजे तक अमावस्या है. इस दिन सौभाग्य योग मिल रहा है. बुधवार को प्रात: 7.02 से 9.18 बजे तक वृश्चिक ,शाम 5.48 से 7.43 बजे तक वृष व रात 12.15 से 2.29 बजे तक सिंह  लग्न है.

ये तीनों लग्न भगवान की पूजा के लिए उत्तम माने गये हैं. पर्व के चौथे दिन गुरुवार को अन्नकूट व गोवर्धन की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दिन रात 11.48 बजे तक प्रतिपदा है. इसके बाद द्वितीया लग जायेगा. वहीं पांचवें व आखिरी दिन शुक्रवार को यम द्वितीया मनाया जायेगा. इस दिन भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना कर गोधन कूटा जायेगा.  इसी के साथ पांच दिवसीय दीपावली पर्व संपन्न हो जायेगा. रात 12.42 बजे तक द्वितीया है.

Web Title : TODAY WILL BE HEAVY SHOPPING ON DHANTERAS