महुदा सहित कई चौक चौराहों में तोगड़िया का स्वागत

धनबाद : बोकारो से झरिया पहुंचने के क्रम में प्रवीण तोगड़िया का बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जनों चौक चौराहों में स्वागत किया गया.

वही झरिया कतरास मोड से ही सैंकड़ों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ता तोगड़िया को रिसीव कर के सभा स्थल तक ले गए वही जय श्री राम के नारों से सारा झरिया गूंजता रहा.

Web Title : TOOGADIYA WELCOMED IN MANY CHOWK INTERSECTIONS INCLUDING MAHUDA