ट्रैफिक गार्डो ने किया एम.पी.एल. का ट्रांसपोर्टिंग ठप

निरसा 23 अप्रैल : एम.पी.एल के ट्रांसपोर्टिंग में लगी ट्रैफिक गार्डो ने गुरुवार की सुबह 7 बजे जिप सदस्य मन्नू तिवारी के नेतृत्व में अपने 6 सूत्री मांगो के समर्थन में सिंदरी मोड़ के समीप एम.पी.एल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी.

बाद में ट्रांसपोर्टरो की और से उज्जवल तिवारी ने आश्वासन दिया की, सभी ट्रैफिक गार्डो की बकाया वेतन शुक्रवार को दे दिया जायेगा तथा अन्य मांगो को पांच दिनों के अन्दर बैठक करके समाधान कर लिया जायेगा.

जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.

इस दौरान एम.पी.एल. की ट्रांसपोर्टिंग लगभग चार घंटे तक ठप रही.

उक्त अवसर पर जिंप सदस्य मन्नू तिवारी ने कहा की, एम.पी.एल. व्दारा स्थानीय ट्रैफिक गार्ड जो प्रतिदिन हाइवा की देखभाल करते आ रहे है.

उन्हें एम.पी.एल. प्रबंधन मात्र 2000 से 2500 रुपये मासिक वेतन में काम करवा रही है.

वर्तमान में उन सभी ट्रैफिक गार्डो को विगत कुछ महीनो से उनका वेतन भी नहीं दिया जा रहा है.

जिसके कारण ट्राफिक गार्डो के परिवार भुखमरी का दंश झेल रहे है.

एम.पी.एल प्रबंधन झारखण्ड सरकार व्दारा न्यूनतम वेतनमान भी नहीं देती है.

साथ ही उनसभी गार्डो का न तो पहचान पत्र है, न ही भविष्यनिधि, मेडिकल की सुविधा और न ही कोई बोनस मिलती है.

एम.पी.एल. के ट्रांसपोर्टिंग में लगे सभी ट्रैफिक गार्डो को नियमित किया जाये तथा सभी को वर्दी, जूता, टोर्च दिया जाये. साथ ही 8 घंटे से ज्यादा काम करने पर ओवर-टाइम भी देना चाहिए.

मौके पर ऐनामुल खान, अख्तर खान, गौतम, राजू शेख, मधु बाउरी, इस्तार शेख, सइजुल शेख सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : TRAFFIC GUARD BLOCKED MPL TRANSPORT