छात्र संघर्ष मोरचा री-एडमिशन के खिलाफ

धनबाद : छात्र संघर्ष मोरचा ने अध्यक्ष ऋषि कांत यादव के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशासन का पुतला जलाया.
इस दौरान ‘जिला प्रशासन होश में आओ, री-एडमिशन बंद कराओ, जिला प्रशासन मुरदाबाद के नारे भी लगे.
यादव ने कहा कि री-एडमिशन के बदले विकास
शुल्क, वार्षिक शुल्क आदि के नाम प निजी स्कूलों ने लूट मचा रखी है.
प्राय: स्कूल सरकारी मदद (बीसीसीएल आदि) से चल रहे हैं, जो जिला प्रशासन को नहीं दिख रहा है.
अब जनप्रतिनिधियों को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए.
बतायें कि उन्हें जनता के मुद्दों से सरोकार है या नहीं.
निजी स्कूलों के प्राचार्य की संपत्ति की जांच हो.
अब निजी स्कूलों के सामने
धरना देंगे, मौके पर शुभम सिंह, आदित्य सिंह, राजगुरु, रवि सिंह, कृष्णा कुमार, विष्णु कुमार, राहुल तिवारी आदि मौजूद थे.

Web Title : CHHATRA SANGRASH MORCHA AGAINST RE ADMISSION