शिक्षकों के स्थानांतरण को मंजूरी

धनबाद : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय में डीसी दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. इसमें 82 शिक्षकों के जिले के एक से दूसरे स्कूल में मास ट्रांसफर के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया है. डीसी ने बताया कि 10 वर्षों से जमे शिक्षकों के स्थानांतरण पर सरकार से मार्गदर्शन आने तक मास ट्रांसफर स्थगित रखा जाएगा. समिति ने 17 शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

डीईओ डीडी राय ने बताया कि ऐसे शिक्षकों के लिए संबंधित प्रस्ताव भेजा जाएगा. वहां पद खाली रहने पर शिक्षकों को विरमित कर दिया जाएगा. 15 शिक्षकों के अंतर विद्यालय स्थानांतरण के प्रस्ताव को समिति ने खारिज कर दिया. बैठक में डीडीसी गणेश कुमार, डीएसई, डीडल्ल्यूओ आदि मौजूद थे.

Web Title : TRANSFER PROPOSAL ACEPTED OF TEACHERS