रिक्शा चालक की दुर्घटना में मौत

बरवाअड्डा : जीटी रोड किसान चैक के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से काशीटांड निवासी रिक्शा चालक पंचन सिंह 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

बताया जाता है कि रोज की तरह पंचन मंगलवार को रिक्शा चला कर देर रात घर लौट रहे थे.

जीटी रोड किसान चैक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बुधवार सुबह घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया.

पंडुकी पंचायत के मुखिया खेमनारायण सिंह ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए है.

पुत्र तामेश्वर सिंह मुंबई में दैनिक मजदूरी कर परिवार का हाथ बटाता है. वहीं आठ वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी पिता-पिता कर विलाप कर रही है.

Web Title : TRICYCLE DRIVER DIED IN ROAD ACCIDENT AT BARWADDA