गिरफ्तारी में जल्दबाजी नहीं दिखाए पुलिस : तदाशा मिश्रा

धनबाद : हमलोग जनता के सर्वेयर हैं और जनता को अच्छी सेवा देना हमारा काम है.

पुलिस अपने रूटीन पर ध्यान दे जनता का सेमपेथी पाना ही पुलिस का कर्तव्य है.

पुलिस के पास आदमी तभी आता है जब वह मुसीबत में होता है.

पुलिस उनकी बातों को प्यार से सुन उनका समाधान करें.

गिरफ्तारी करने में जल्दबाजी न दिखाए और पति-पत्नी की झगड़े में जेल भेज देना समाधान नहीं.

उसकी काउंसलिंग की जाए यह कहना है बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी तदाशा मिश्रा का.

उन्होंने मंगलवार को तोपचांची झील परिसर में आयोजित क्राइम मीटिंग, पुलिस पब्लिक मीट सह वनभोज कार्यक्रम में कही.

Web Title : BOKARO IG TADASHA MISHRA POLICE MUST ASSURED BEFORE ARREST