एमपीएल नियोजन मामले में हुई त्रिपक्षीय वार्ता

धनबाद : डीसी की अध्यक्षता में बुधवार को एमपीएल नियोजन देने के मामले में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. एमपीएल के अधिकारियों ने अपना पक्ष रहते हुए डीसी को जानकारी दी कि उसे इस फेज में जितनी नौकरी देनी थी, उसमें एमपीएल प्रबंधन ने अभी तक 38 लोगों को नौकरी दी है. जबकि 33 लोगों ने नौकरी के बदले 5 लाख मुआवजा राशि ली है.

शेष को नौकरी दी जाने की प्रक्रिया चल रही है. जमीन अधिग्रहण के एवज में एमपीएल को 2661 लोगों को नौकरी देनी थी. डीसी ने एमपीएल प्रबंधन को उनके यहां स्किल और उनके सेमी स्किल के कितने पद हैं और कितने लोगों को नौकरी दी जानी है उसकी पूरी सूची तैयार कर 15 जून को होने वाली बैठक में लेकर आने का आदेश दिया है. बैठक में ग्रामीणों के अलावे निरसा विधायक अरुप चटर्जी और अशोक मंडल शामिल थे.

Web Title : TRILATERAL TALKS ON MPL PLANNING ISSUE