एक को होगी प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक

धनबाद : जिला प्रारंभिकशिक्षा समिति की बैठक अब एक जून को आयोजित होगी. इससे पहले यह बैठक 26 मई को आयोजित थी. हालांकि बैठक के ठीक एक दिन पहले धनबाद सांसद पीएन सिंह औैर गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने गुरुवार को व्यस्तता होने की जानकारी देते हुए बैठक की तिथि आगे बढ़ाने का मांग की. सांसदों की व्यस्तता को देखते हुए उपायुक्त कृपानंद झा ने अब इस बैठक को एक जून को आयोजित करने की घोषणा की है.

Web Title : PRIMARY EDUCATION COMMITTEE MEETING ON 1 JULY