भाकपा माले की बैठक

धनबाद : भाकपा माले की बैठक सरायढेला स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में गोविंदपुर, सिंदरी एवं झारिया से आए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में विद्युत मैनडेज कर्मी संजय महतो की मौत के मामले में बीडीओ द्वारा माले नेता कार्तिक प्रसाद हाड़ी समेत अन्य पर झूठा मुकदमा करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया.

मौके पर पार्टी जिला सचिव नकुल देव सिंह ने कहा कि गोविंदपुर बीडीओ तथाकथित दलालों से साठ-गांठ कर माले कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. अगर यह झूठा मुकदमा वापस नहीं होता है, तो पार्टी 30 मई को गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगा. मौके पर राधा मोहन सिंह, भजोहरि महतो, मनोज, सुबल दास, विकास कुमार, संजीत कुमार सैनी, सुधीर महतो, डोमन महतो, मंजू देवी, सागर मंडल आदि मौजूद थे.

Web Title : MEETING OF CPI ML