सस्ता आईफोन खरीदने के चक्कर में गंवाए 25 हजार

धनबाद : इंटरनेट के जरिए सस्ते दाम पर आइफोन खरीदने के चक्कर में एक युवक को 25 हजार का चुना     लग गया. बताया जा रहा है की हीरापुर वाच एन वार्ड कॉलोनी में रहनेवाले अजित कुमार ने 27 जनवरी 2017 को वह ऑनलाइन खरीदारी के लिए कुछ साइट देख रहा था.

इम्पेक्स मोबाइल इम्पोर्ट्स नाम से एक मोबाइल दुकान में आइफोन 6-एस ऑफर में दिया जा रहा था. मोबाइल की दुकान चेन्नई में थी, अतएव अजित ने इंटरनेट के जरिए दुकानदार से संपर्क किया. इमरान नामक दुकानदार ने 6 एस मोबाइल की कीमत 25 हजार बतायी जबकि उसकी वास्तविक कीमत अन्य साइट पर 45 हजार के करीब है.

सस्ता मोबाइल मिलने के लालच में अजित ने खरीदने का तरीका पूछा तब इमरान ने अजित को अपना बैंक खाता नंबर लिखवा कर कहा कि उसके खाते में 25 हजार रुपया जमा कराएं.मोबाईल भेज दिया जायेगा.

अजित ने इमरान के बताए बैंक खाते में 25 हजार जमा कर दिया. तीन चार दिन बाद एक कोरियर उनके घर पर आया परंतु उसमें मोबाइल नहीं, एक खाली लिफाफा था. अजित ने इमरान से संपर्क किया परंतु उसने काल नहीं लिया. भुक्तभोगी ने इमरान के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की है

 

Web Title : TRYING TO BUY CHEAP IPHONE LOST 25 THOUSAND