जीवन ज्योति के विशेष बच्चों से मिले बीआईटी सिंदरी के विद्यार्थी

धनबाद : शुक्रवार को बीआइटी सिंदरी के रोट्रेक्ट क्लब के विद्यार्थियों ने जीवन ज्योति के विशेष बच्चों के संग कुछ यादगार पल बिताए.

रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने इन विशेष बच्चों के बारे में जानकारी हासिल की एवं उनकी प्रतिभा देख अचंभित रह गए.

इस मौके पर सभी ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की.  मौके पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा अंजू गंडोत्र, सचिव संजीव बियोत्र, प्राचार्या अपर्णा दास, प्रतिमा अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे

Web Title : JIVAN JYOTI SPECIAL CHILDRENS MEET STUDENT BIT SINDRI