जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चों ने किया योगाभ्यास

धनबाद : दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत सभी 110 दिव्यांग बच्चों को विद्यालय की प्राचार्या सह योगा प्रशिक्षिका अपर्णा दास एवं साहिन फराज के द्वारा योगा के विभिन्न आसनों जैसे पद्मासन, प्राणायाम, भस्त्रिका,  कपालभाति,त्रिकोणासन, पर्वतासन, गोमुखासन, बकरासन,  भुजंगासन, सबासान, सूर्यनमस्कार,अलोमविलोम आदि का अभ्यास करवाया गया.

बच्चों को योगा के फायदों की जानकारी देते हुए अपर्णा दास ने कहा कि योगा स्वस्थ रहने का सबसे आसान और लाभप्रद प्राचीन विधा है जिसे हम इन दिव्यांग बच्चों में एकाग्रचित्तता एवं मानसिक एवं शारीरिक विकास करवा सकते है.

उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय का प्रतिदिन का क्रियाकलाप सुबह योगाभ्यास से ही प्रारंभ होता है. इस मौके पर विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी योगाभ्यास किया.

कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चो को शरबत पिलाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा.

Web Title : JIVAN JYOTI DIVYA CHILD DID YOGA