नाबालिग के साथ जबरदस्ती करने वाले ट्यूशन शिक्षक को जेल

धनबाद : 19 निरसा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के एक 11 वर्षीय नाबालिग के साथ टयूशन शिक्षक द्वारा छेड़ छाड़ एवं बदतमीजी किये जाने के मामले में आरोपी शिक्षक मधु बनर्जी को जेल भेज दिया गया.

पीड़िता को आज न्यायलय बाल कल्याण समिति धनबाद के समक्ष प्रस्तुत किया गया पीड़ित ने कहा की जब  वह अपने सहेली के साथ तालाब नहाने जा रही थी, ट्यूशन शिक्षक मधु बनर्जी ने उसे  घर चलने को कहा.

टीचर  की बात मानकर वह उनके साथ चली गयी फिर एक कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. फिर उसने भाग कर अपने माँ को सारी बात बताई.

cwc के शंकर रवानी ने कहा कि अभियुक्त मधु बनर्जीको जेल भेज दिया गया है पोक्सो एक्ट के तहतकांड संख्या 120/2017,पोक्सो एक्ट 7/8के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित बच्ची को cwc पूरा संरक्षण देगी. मौके पर चाइल्ड लाइन निरसा के नीरज कुमार दे, पुनिता कुमारी आदि उपस्थित थी

 

Web Title : TUTOR TEACHER FOR COERCIVE FORCE WITH MINOR