ठगी के मामले में दो युवक गिरफ्तार

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के निरसा कांटा स्थित इंडस्ट्रीयल कॉरपोरेशन पेट्रोल पंप के कारपोरेट पार्टनर महेंद्र प्रसाद सिंह से विगत 8 जून को हुए 1.80 लाख रुपए की ठगी मामले में

मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार गौरव कुमार ने निरसा पुलिस के सामने कई राज खोले.

गौरव कुमार की निशानदेही पर निरसा पुलिस ने अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

वहीं निरसा पुलिस दोनों आरोपियों को निरसा थाना लाने की प्रक्रिया चला रही है.

निरसा पुलिस के समक्ष गौरव कुमार ने बताया कि उसने अपना एटीएम कार्ड चेकबुक अर्जुन कुमार को दे दिया था.

अर्जुन कुमार ने उससे कहा था कि उसके रिश्तेदार द्वारा उक्त खाता में राशि भेजी जा रही है.

वह राशि निकालना जरूरी है. एक ही स्थान के रहने के कारण मैंने अपना एटीएम कार्ड चेकबुक उसे दे दिया था.

पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर निरसा थाना ला रही है.

पुलिस भी यह मान रही है कि इस गोरखधंधे में एक गिरोह काम कर रहा है, जिसमें कई शातिर लोग शामिल हैं.

Web Title : TWO YOUNG MEN ARRESTED IN THE CASE OF SWINDLE